WhatsApp Telegram

HUL Product Rate Cut : शैंपू ₹55, साबुन ₹8, कॉफी ₹30 सस्‍ती हुई, GST कट के बाद कंपनी का बड़ा ऐलान, देखें नए रेट्स

|
Facebook
HUL Product Rate Cut : शैंपू ₹55, साबुन ₹8, कॉफी ₹30 सस्‍ती हुई, GST कट के बाद कंपनी का बड़ा ऐलान, देखें नए रेट्स
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

HUL Product Rate Cut:– देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी HUL ने GST में बदलाव के बाद अपने प्रॉडक्ट्स के रेट्स में किया है कटौती का ऐलान। देशभर में यह नए रेट्स लागू होंगे 22 सितंबर से। डव शैंपू, ब्रू काफी और लाइफबॉय साबुन के दम सस्ते हुए हे इस ऐलान के बाद।

HUL Product Rate Cut

रोजमर्रा की जिंदगी में अब दिखने लगा है जीएसटी कट का असर। FMCG कंपनियों ने भी अब ऑटो कंपनियों के बाद घटाना शुरू कर दिए है अब अपने प्रॉडक्ट्स के दाम। अपने प्रॉडक्ट्स और अन्य चीजों के दाम में कटौती का ऐलान किया है देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक हिंदुस्तान युनिलीवर (HUL) ने। HUL के जीन लोकप्रिय प्रोडक्ट्स के दाम कम होंगे उनमें शामिल है डव शैंपू, लाइफबॉय साबुन, हॉर्लिक्स और ब्रू कॉफी।

22 सितंबर से कस्टमर्स को मिलेगा इन प्रोडक्ट्स के दाम में कटौती का लाभ, जब लागू होगा गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) रिफॉर्म। एक अखबार को विज्ञापन देते समय कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स के नए रेट्स जारी किए हैं, जिनके दाम जीएसटी रेट में कटौती के बाद घटे है। नई प्राइस के साथ प्रोडक्ट्स के स्टॉक्स मार्केट में जल्द पहुंच जाएंगे, और यह जानकारी मिलती है कंपनी की तरफ से। कंपनी ने कौन से प्रोडक्ट्स पर कितना दाम घटाया है, चलिए जानते हैं।

कौनसे प्रोडक्ट्स पर कितने घटाए गए रेट्स

• अब ₹110 हो चुका है बूस्ट 200g जो पहले मिलता था ₹124 में
• अब ₹90 हो चुका है Hellman रियल मेयोनीज 250g जो पहले मिलता था ₹99 में
• अब ₹55 हो चुका है नोर टोमैटो सूप 67g जो पहले मिलता था ₹65 में
• अब ₹270 हो चुकी है ब्रू कॉफी 75g जो पहले मिलती थी ₹300 में
• अब ₹284 हो चुका है Horlicks वुमन 400g जो पहले मिलता था ₹320 में
• अब ₹93 हो चुका है किसान केचअप 850g जो पहले मिलता था ₹100 में
• अब ₹599 हो चुका है लैक्मे 9 टू 5 पीएम कंपैक्ट 9g जो पहले मिलता था ₹675 में
• अब ₹129 हो चुका है Closeup टूथपेस्ट 150g जो पहले मिलता था ₹145 में
• अब ₹85 हो चुका है Lux साबुन (75g x 4) जो पहले मिलता था ₹96 में
• अब ₹60 हो चुका है Lifebuoy साबुन (75g x 4) जो पहले मिलता था ₹68 में
• अब ₹40 हो चुका है डव सिरम 75g जो पहले मिलता था ₹45 में
• अब ₹370 हो चुका है Sunsilk ब्लैक शाइन शैंपू 350g जो पहले मिलता था ₹430 में
• अब ₹340 हो चुका है क्लिनिक प्लस 355ml जो पहले मिलता था ₹393 में
• अब ₹60 हो चुका है लाइफबॉय साबुन 75g जो पहले मिलता था ₹68 में
• अब ₹80 हो चुका है किसान जॅम 200g जो पहले मिलता था ₹90 में
• अब ₹110 हो चुका है जार वाला हॉर्लिक्स 200g जो पहले मिलता था ₹130 में
• अब ₹435 हो चुकी है डव शैंपू की बोतल 340ml जो पहले मिलती थी ₹490 में

जीएसटी में सिर्फ अब 2 स्लैब

आपको बताते चले कि जीएसटी में बड़े बदलाव का ऐलान किया है वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण जी ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद।

फिलहाल जीएसटी के अंतर्गत आते हैं चार स्लैब – 5%, 12%, 18%, 28%
इन 4 स्लैब को 22 सितंबर से घटकर अब कर दिया बस 2 स्लैब में – 5% और 18%

जरूरत की चीजों के दाम में बड़ी कटौती होने वाली है इस बड़े बदलाव के बाद। उन जरूरत की चीजों में शामिल है फूड आइटम, शैंपू और टूथपेस्ट जैसी तमाम वस्तुएं। इसका लाभ सीधे मिलेगा देश के ग्राहकों और नागरिकों को। और इसी के चलते HUL कंपनी ने भी बड़ी कटौती का ऐलान किया है अपने प्रॉडक्ट्स के रेट्स में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

Rinku Prakash Gehlot

Leave a Comment