BSNL ने लॉन्च किया 330 दिन वाला सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिल रहा बहुत कुछ
BSNL ने लॉन्च किया 330 दिन वाला सस्ता प्लान:– अपने करोड़ों यूजर्स के लिए BSNL की तरफ से देखने मिलेगा एक बड़ा तोहफा। BSNL ने लॉन्च किया है एक ऐसा प्लान जो यूजर्स को देगा 330 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा का भी लाभ। बस इतना ही नहीं, प्लान में मिलने वाले हैं और बेनिफिट्स भी। चलिए आगे विस्तार से जानते हैं।
KCC Loan Waiver Scheme : किसान कर्ज माफी योजना ₹200000 तक लोन माफ…!
BSNL ने लॉन्च किया 330 दिन वाला सस्ता प्लान : जानकारी
BSNL ने लॉन्च किया है 330 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग एवं डेटा के साथ ऑफर किया जाता है और भी बहुत कुछ। यूजर्स को 395 दिनों तक की वैलिडिटी ऑफर करने वाले कई प्लांस सरकारी टेलीकॉम कंपनियों के पास पहले से ही मौजूद है। 15 अक्टूबर तक इस प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं BSNL यूजर्स जिसमें उन्हें मिलेगा 2% का डिस्काउंट।
BSNL ने लॉन्च किया 330 दिन वाला सस्ता प्लान : विशेषताएं
इस प्लान की घोषणा की है BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से। यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है BSNL के इस प्लान के अंतर्गत। इसके साथ ही यूजर्स को ऑफर किया जाता है फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 1.5 GB डेटा। डेली 1.5 GB के हिसाब से यूजर को मिलता है कुल 495 GB डेटा का लाभ। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को मिलेगा रोजाना 100 फ्री SMS का लाभ।
PM KISAN YOJANA की 21वीं किस्त से रौशन होगी किसानों की दिवाली, इस दिन खाते में आएंगे 2-2 हजार?
BSNL ने लॉन्च किया 330 दिन वाला सस्ता प्लान : कीमत
आपको बता दे की ₹1,999 रुपए की कीमत में आता है BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान। BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या सेल्फ केयर ऐप से BSNL के इस प्लान का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को मिलेगा 2% का डिस्काउंट। 15 अक्टूबर तक बना रहेगा इस प्लान पर BSNL की तरफ से यह ऑफर। BiTV का बेसिक सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रही है BSNL कंपनी अपने हर प्लान के साथ।
BSNL ने लॉन्च किया 330 दिन वाला सस्ता प्लान : 4G/5G की जानकारी
आधिकारिक तौर पर पूरे भारत में लॉन्च हो गई है BSNL की 4G सर्विस। पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर 4G नेटवर्क को लॉन्च करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है बीएसएनएल। 98 हजार 4G टावर्स को किया है लाइव BSNL ने एक साथ। केवल इतना ही नहीं, बल्कि आने वाले समय में कंपनी करीब 1 लाख और नए 4G टावर को लगाने का करेगी प्रबंध। BSNL के तरफ से मिलने वाला 4G नेटवर्क 5G नेटवर्क सेवाओं के लिए भी तैयार है, जिसके चलते BSNL के यूजर्स को बहुत जल्द मिलेगा 5G सर्विसेस का भी लाभ। साल के आखिर तक BSNL लॉन्च कर सकती है अपनी 5G सर्विसेस।







