PM Surya Ghar Yojana:– पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई है एक योजना 15 फरवरी 2024 को। छत पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा देकर मुफ्त में घरों को बिजली उपलब्ध कराना है इस योजना का मूल उद्देश्य। लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत मिलते हैं कई बड़े फायदे। योजना की सारी जानकारी आगे विस्तार में जानते हैं।
काफी डिमांड में है केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना। देशभर के 20 लाख से ज्यादा घरों में इस योजना के अंतर्गत लगाए जा चुके हैं रूफटॉप सोलर सिस्टम। 300 यूनिट तक की बिजली इसके लाभार्थियों को मिल जाती है बिल्कुल मुफ्त। चलिए पूरी जानकारी पाते हैं इस योजना की।
PM Surya Ghar Yojana की जानकारी
पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई है एक योजना 15 फरवरी 2024 को। छत पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा देकर मुफ्त में घरों को बिजली उपलब्ध कराना है इस योजना का मूल उद्देश्य। घरों को 40% तक की सब्सिडी प्रदान करती है यह योजना। सरकार का लक्ष्य है इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाना। बिजली की लागत में सालाना ₹75,000 करोड रुपए की बचत होने की भी उम्मीद है सरकार को इस कार्यक्रम की सहायता से।
PM Surya Ghar Yojana के लिए पात्रता?
सबसे पहली आवश्यकता है यह है कि, इस योजना के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना है सबसे पहली शर्त। दूसरी शर्त यह है कि, आवेदक का घर ऐसा होना चाहिए जिसकी छत पर सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त जगह हो। तीसरी शक यह है कि आवेदक के घर पर होना चाहिए एक स्थिर बिजली का कनेक्शन। चौथी शर्त यह है कि आवेदक ने सौर पैनल के लिए ना प्राप्त किया हो किसी अन्य सब्सिडी को।
लगभग 7% ब्याज पर कोलैटरल-फ्री कम ब्याज वाले लोन उपलब्ध कराए जाते है योजना के लाभार्थी परिवारों को। यह लोन उन्हें मिलते है 3 किलोवाट तक के हाउसिंग रूफटॉप सोलर (आर टी एस) सिस्टम के लिए। केवल बैंक से संबंधित दस्तावेज जैसे की पासबुक की प्रति और कैंसिल चेक अनिवार्य है इस योजना के लिए। आपको बताते चले कि एक जैसा होना चाहिए उपभोक्ता का नाम अपने बैंक खाते और डिस्कॉम के बिजली बिल पर। अगर दोनों नाम में कोई अंतर हो, तो उपभोक्ता को नाम अपडेट करना होगा डिस्कॉम या बैंक में जाकर। वैकल्पिल है बिजली बिल को अपलोड करना।
PM KISAN YOJANA की 21वीं किस्त से रौशन होगी किसानों की दिवाली, इस दिन खाते में आएंगे 2-2 हजार?
PM Surya Ghar Yojana : 20 लाख से ज्यादा घर उठा चुके इसका लाभ
ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी जी ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देशभर में 20 लाख से ज्यादा घरों में लगाया जा चुके हैं रूफटॉप सोलर सिस्टम, और बहुत जल्द इस संख्या में जुड़ सकेंगे 30 लाख और ऐसे सोलर रूफटॉप सिस्टम। मंत्री जी ने नहीं बताई है कोई विशिष्ट समयसिमा इस योजना के अंतर्गत 50 लाख भारतीयों के छत पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने संबंध में। प्रहलाद जोशी जी कहते है कि – बहुत तेजी से योजना बनाई है कुछ राज्यों ने इसे लागू करने की। ऐसा ही एक राज्य है आंध्र प्रदेश। हम पहले ही देख चुके हैं कि इस योजना के अंतर्गत लगभग आधे लाभार्थियों को मिल रहे हैं शून्य बिजली के बिल।







